IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखते बनता था. कोहली जो इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे उनसे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया को मिली हार के बाद उन्हें बेहद निराश अवस्था में देखा जा सकता है.
कोहली अविश्वास में अपना सिर हिलाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये बात स्पष्ट नहीं है कि ये कौन सा क्षण था जब कोहली ने ये रिएक्शन दिया, लेकिन कोहली काफी परेशान दिख रहे थे. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
IND vs WI, 2nd ODI: Hope और Carty की जोड़ी बनी जीत की सूत्रधार, भारत की हार के साथ सीरीज 1-1 से बराबर
इस हार के साथ वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. तीसरा वनडे मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाना है.