भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141 रनों पर ही सिमट गई. इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी भारत की ओपनिंग साझेदारी स्मृति मंधाना (54) और शेफाली वर्मा (नाबाद 64) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया.
इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की बेतरीन पार्टनरशिप करते हुए यह मैच भारत की झोली में डाल दिया. टीम इंडिया ने यह मैच 14 गेंद शेष रहते ही जीत लिया. इस मुकाबले में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने वाली युवा मीडियम पेसर तितास साधु प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि इस सीरीज के तीनों मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर ही खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा मुकाबला सात जून यानी रविवार को शाम सात बजे से होगा. जिसे टीम इंडिया हरहाल में जीतना चाहेगी, ताकि मैच के साथ इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाया जा सके.