बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की लगातार चौथी जीत, गेंद से चमकीं दीप्ति-आशा

Updated : May 06, 2024 21:31
|
PTI

कप्तान हरमनप्रीत कौर की उम्दा पारी के बाद दीप्ति शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने चौथे टी-20 मैच में सोमवार को बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 56 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई. भारत ने हरमनप्रीत और रिचा घोष के बीच चौथे विकेट की 44 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 122 रन बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 22 और डी हेमलता ने 22-22 रनों की उपयोगी पारियां खेली. डकवर्थ-लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 125 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और राधा यादव की फिरकी के जादू के सामने मेजबान टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और सात विकेट पर 68 रन ही बना सकी.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, सामने आया वीडियो

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने 21, रूबिया हैदर ने 13 और शोरिफा खातून ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत काफी धीमी रही और टीम पावरप्ले के चार ओवर में एक विकेट पर 21 रन ही बना सकी. टीम ने इस दौरान मुर्शीदा खातून का विकेट गंवाया जिन्हें दीप्ति ने विकेटकीपर रिचा के हाथों कैच कराया. दिलारा 25 गेंद में दो चौकों से 21 रन की धीमी पारी खेलने के बाद दीप्ति की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं. एक गेंद बाद रूबिया भी रन आउट हो गईं. शोभना ने कप्तान निगारा सुल्ताना को एलबीडब्ल्यू किया जिससे चार गेंद के भीतर बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 38 रन से चार विकेट पर 39 रन हो गया.

राधा ने इसके बाद रितु मोनी जबकि शोभना ने शोर्ना अख्तर को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. मेजबान टीम को आखिरी तीन ओवर में 72 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी. इससे पहले बारिश के कारण विलंब से शुरुआत और फिर एक घंटे से अधिक समय तक मैच रोके जाने के कारण ओवरों की संख्या को घटाया गया. अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेल रही हरमनप्रीत ने रिचा के साथ पांचवें विकेट के लिए 28 गेंद में 44 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

इस जोड़ी ने बारिश के खलल के बाद आक्रामक तेवर दिखाए और अपनी साझेदारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का जड़ा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया जो शोरिफा की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर रितु को कैच दे बैठीं. हेमलता ने दो छक्कों और दो चौकों के साथ आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन मारूफा अख्तर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारत का स्कोर जब 5.5 ओवर में दो विकेट पर 48 रन था तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. मैच दोबारा शुरू होने पर स्मृति ने चौका जड़ा लेकिन राबिया खान की गेंद पर बोल्ड हो गईं. रिचा और हरमनप्रीत ने इसके बाद भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. राबिया ने रिचा को शोर्ना के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. हरमनप्रीत आखिरी ओवर में रन आउट हुईं.

Harmanpreet Kaur

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video