India Women vs South Africa Women: चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक जड़ा है. इस शतक के साथ ही शेफाली मिताली राज (2002) के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बनी हैं.
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने रचा इतिहास, ताबड़तोड़ शतक जड़ तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड
20 साल की शेफाली ने महज 194 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया था. ये उनका टेस्ट फॉर्मेट में पहला शतक है. वहीं रन आउट होने से पहले शेफाली ने 205 रनों की पारी खेली. शेफाली ने इस पारी के दौरान 23 चौके और 8 छक्के जड़े वहीं उनका स्ट्राइक रेट 104.06 का रहा.