सितंबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. विमेंस टी-20 चैलेंज में अपनी बैटिंग से सुर्खियां बटोरने वालीं बल्लेबाज किरण नवगीरे को टी-20 में टीम इंडिया का पहली बार बुलावा आया है. इसके साथ ही खराब फॉर्म के बावजूद तानिया भाटिया टीम में जगह बनाने में सफल रहीं हैं. भाटिया की 53 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में औसत 9.05 और स्ट्राइक रेट महज 91 का रहा है.
'जसप्रीत बुमराह-शमी हमेशा नहीं खेलते रहेंगे', जानिए कप्तान Rohit Sharma ने क्यों कही यह बात
टी-20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है, जिनको कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम में मौका नहीं दिया गया था. वनडे टीम में झूलन गोस्वामी इंग्लैंड की धरती पर अपना जलवा बिखेरने वापस टीम में लौंटी हैं. झूलन ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स की भी वापसी हुई है.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसका आगाज 10 सितंबर से होगा और दौरे का आखिरी मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा.