भारत को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा बूस्ट मिला है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को शुक्रवार को NCA में मैच सिमुलेशन के दौरान लंबे समय तक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया.
केएल राहुल के अभ्यास करने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि वो एशिया कप के लिए श्रीलंका जा सकते हैं. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन 21 अगस्त को किया जाएगा.
IND VS IRE: कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, पहले ही ओवर में किया आयरिश टीम को तहस-नहस
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'केएल राहुल ने मैच सिमुलेशन प्रोग्राम में बल्लेबाजी करते हुए और लंबे समय तक विकेटकीपिंग करते हुए प्रभावशाली फिटनेस स्तर दिखाया. उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत से बल्लेबाजी शुरू कर दी है और अब विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं.'