Rinku Singh: रिंकू सिंह फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं. आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के जड़कर रिंकू ने फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई है. रिंकू को आयरलैंड सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में चुना गया जहां दूसरे टी20 मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.
कहर बनकर टूटे 36 साल के Aaron Finch, लगातार जड़ दिए 5 छक्के
रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया. बीसीसीआई टीवी पर रवि बिश्नोई के साथ बातचीत के दौरान रिंकू ने कहा, 'उन पांच छक्कों ने मेरा जीवन बदल दिया. लोग उस लम्हे के लिए मुझे याद करते हैं. जब वे मेरा नाम लेते हैं और मुझे प्यार देते हैं तो मुझे काफी अच्छा लगता है.'