भारतीय टीम के खिलाड़ी 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले नियमित फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं, जिसमें युवा शुभमन गिल यो-यो टेस्ट में 18.7 के स्कोर से टॉप पर रहे. यो-यो टेस्ट कराने वाले सभी क्रिकेटरों ने 16.5 का 'कट-ऑफ' लेवल पार कर लिया है.
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार 17.2 का स्कोर बनाया. जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (एशिया कप के रिजर्व सदस्य) और केएल राहुल इन पांच क्रिकेटरों को छोड़कर सभी इस टेस्ट को कर चुके हैं. बीसीसीआई ने यह फिटनेस कम अनुकूलन शिविर का आयोजित किया है क्योंकि अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यही एकमात्र 'विंडो' थी.
Asia Cup 2023: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, Roger Binny और Rajeev Shukla करेंगे पाकिस्तान का दौरा
बीसीसीआई के इस सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'यो-यो टेस्ट एक 'एयरोबिक एंड्योरेंस फिटनेस टेस्ट' है, जिसमें नतीजे इसे देखते हुए अलग हो सकते हैं कि आप आखिरी मैच कब खेले और पिछले हफ्ते आप कितने कार्यभार से गुजरे हो.'
उन्होंने कहा, 'गिल का सबसे ज्यादा 18.7 स्कोर रहा. ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से 18 के बीच स्कोर किया. अगर खिलाड़ियों के पास दो टूर्नामेंट के बीच समय रहता है तो नेशनल क्रिकेट अकैडमी की खेल विज्ञान टीम भारतीय टीम के खेल स्टाफ के साथ मिलकर सभी जरूरी टेस्ट करती है.'