ICC Test rankings: 7 फरवरी 202 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे ऐतिहासिक दिनों में से एक के रूप में दर्ज किया जाएगा. जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं.
जसप्रीत बुमराह को विजाग टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उनके मैच जिताने वाले स्पैल के लिए पुरस्कृत किया गया जहां उन्हें कहर ढाते हुए मैच में 9 विकेट झटके थे.
उनकी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें रैंकिंग में 3 स्थान ऊपर चढ़ने में मदद की. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन को नंबर 1 स्थान से रिप्लेस किया है जो पिछले साल मार्च से नंबर 1 की पोजिशन पर बने हुए थे.
इस उपलब्धि को और भी खास बनाने वाली बात ये है कि ऐसा पहली बार है कि जब बुमराह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज बने हैं. इससे पहले बुमराह कभी भी तीसरे से ऊपर स्थान नहीं हासिल कर सके थे.
IND vs ENG: 'बुमराह ने उन्हें आउट किया तो ऐसा लगा...', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान
वहीं टेस्ट गेंदबाजी चार्ट में टॉप पर पहुंचने वाले बुमराह कुल मिलाकर चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं. अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी देश के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले ऐसा किया हुआ है.