भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के दो नियमों के उल्लंघन के लिए अगले दो इंटरनेशनल मैचों से बैन कर दिया गया है. उन पर बैन लगने का मतलब है कि हरमनप्रीत एशियाई गेम्स के दो नॉकआउट मैच मिस करेंगी.
रांची में विंटेज Rolls-Royce कार का लुत्फ उठाते दिखे एमएस धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
हरमनप्रीत पर लेवल 2 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जु्र्माना लगाया गया है. साथ ही उनको तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी दिए गए हैं. भारतीय कप्तान ने अपने ऊपर लगे अपराध स्वीकार कर लिए हैं, जिसकी वजह से औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी और तुरंत प्रभाव से सजा लागू कर दी गई.
हरमनप्रीत को नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है. पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था.
इसके बाद उन्होंने अवॉर्ड सेरेमनी में अंपायरों की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी समारोह में हिस्सा लेना चाहिए. उनके इस अशिष्ट व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गई और उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी.