इंटरनेशनल लेवल पर लंबे टाइम बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने आखिरी बार भारत के लिए ठीक 327 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बुमराह ने 24 रन देकर 2 विकेट लेकर झटके थे.
बुमराह ने मैच के प्रेजेंटेशन के बाद कहा, 'मैं वास्तव में घबराया हुआ नहीं था. वापस आकर बहुत खुश हूं. जब आप कप्तानी कर रहे होते हैं तो आप सिर्फ अपने प्रदर्शन के बारे में नहीं बल्कि पूरी टीम के बारे में अधिक सोचते हैं. मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ. मैंने एनसीए में इतने सारे सत्र किए, मुझे नहीं लगा कि मैं बहुत कुछ चूक गया हूं या कुछ नया कर रहा हूं.'
IRE VS IND: जसप्रीत बुमराह चमके, बारिश से बाधित मैच में जीता भारत
बुमराह ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल से भी मदद मिलती है. ये हमेशा अच्छा होता है, हम जहां भी जाते हैं, वे हमारा सपोर्ट करते हैं, इससे हमें मनोबल ऊंचा रखने में मदद मिलती है.' बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा.