वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है. तिलक वर्मा के प्रदर्शन के बाद ये मांग उठ रही है कि उन्हें वर्ल्डकप 2023 की टीम में नंबर 4 पर मौका देना चाहिए. इस बीच रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की है.
रोहित शर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने उसे दो साल से देखा है, उसमें भूख है और ये सबसे महत्वपूर्ण बात है. उसमें मैं देख सकता हूं कि वो जिस उम्र में है, वो काफी परिपक्व है. वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छे से जानता है. जब मैं उससे बात करता हूं तो मैं समझता हूं कि लड़का अपनी बल्लेबाजी जानता है - उसे कहां हिट करना है, उसे क्या करना है वो सब जानता है.'
Rahul और Shreyas को जल्दी होना होगा फिट, खो सकते हैं Asia Cup के साथ-साथ ODI World Cup 2023 का चांस
रोहित ने आगे कहा, 'मैं उसके बारे में बस इतना ही कहूंगा. मैं वर्ल्ड कप और बाकी सब के बारे में नहीं जानता, लेकिन निश्चित रूप से वो लड़का प्रतिभाशाली है और उसने भारत के लिए खेले इन कुछ मैचों में ये दिखाया है.'