इंदौर में अपनी स्पिन की धुन पर भारतीय बल्लेबाजों को नाच नचाने वाले कंगारू स्पिनर नाथन लायन से कप्तान रोहित शर्मा बेहद इंप्रेस हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान ने लायन को नंबर एक विदेशी गेंदबाज तक बता दिया है.
सुनील छेत्री के गोल पर ISL में मच उठा बवाल, बीच मैच में मैदान छोड़कर लौटी केरला ब्लास्टर्स की टीम
मैच के बाद रोहित ने कहा, 'मेरी नजरों में वह टॉप पर मौजूद हैं. जाहिर तौर पर मैंने मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाजों को नहीं खेला है, लेकिन अगर मौजूदा समय की बात करें तो मेरे हिसाब से वह भारत में आकर खेलने वाले नंबर एक विदेशी गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, 'उनके लाइन एंड लेंथ में काफी निरंतरता है. जब आपके पास इस तरह का काबिल गेंदबाज होता है,तो आपको रन बनाने के लिए अलग-अलग तरीके खोजने पड़ते हैं क्योंकि आपको पता होता है कि वह आसानी से आपको रन नहीं देंगे.वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और वो मार खाने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं'.