India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से वनडे सीरीज हराकर हलचल मचा दी है. भारतीय टीम को मिली इस हार के बाद सूर्यकुमार यादव फैंस के निशाने पर हैं. सूर्यकुमार 3 वनडे मैचों में लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए थे. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का बचाव किया है.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 2-1 से जीती वनडे सीरीज
मैच के बाद सूर्यकुमार के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि उसने सीरीज में सिर्फ 3 गेंदें ही खेली थीं. वो तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ ये किसी के साथ भी हो सकता है. इस मैच की बात करें तो उसने गलत शॉट चुन लिया था. वो स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करता है इसलिए हमने उसे बाद के लिए बचा रखा था. उसमें क्षमता भी है और गुणवत्ता भी. बस वो अलग दौर से गुजर रहा है.'