पिछले साल शुरू हुए टेस्ट सीरीज के रिशेड्युल पांचवें मैच में इंग्लैंड से मात खाने के बाद भारत गुरुवार को इंग्लैंड से T20I सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगा. कोविड की वजह से आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए रोहित इस मैच में टीम की अगुवाई करेंगे.
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट में जीत नहीं मिलना निराशाजनक है और समय ही बतायेगा कि इस हार का आगे के आने वाले मैचों पर क्या असर पड़ता है. उन्होंने कहा ,‘‘इस साल के आखिर में विश्व कप होना है लिहाजा यह श्रृंखला अहम है और हर मैच महत्वपूर्ण है.’’
बुमराह के बाद धवन को सौंपी गई कप्तानी, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान को लेकर एक खुलासा भी किया है. कप्तान ने कहा कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारत के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं.
उन्होंने कहा,‘‘ उमरान हमारी रणनीति में शामिल है. हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि टीम उससे क्या चाहती है.’’
कोरोना से उबरने के बाद रोहित ने पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि T20 सीरीज से यह पता चल जायेगा कि T20 विश्व कप से पहले टीम की क्या स्थिति है.