India vs Australia ODI Series: एशिया कप 2023 में शानदार जीत के बाद शुक्रवार (22 सितंबर) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाली यह सीरीज दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होने वाली है. ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.
IND vs AUS: पहले वनडे से बाहर हुए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने की पुष्टि
इस सीरीज के पहले मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है, तो भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 स्थान हासिल कर लेगी. जिसकी वजह यह है कि टीम इंडिया टी-20 और टेस्ट में पहले से ही रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है. जबकि वनडे में पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों की रेटिंग 115 हैं. हालांकि, पाकिस्तान टीम वनडे रैंकिंग में फिलहाल पहले स्थान पर मौजूद है, तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है.
ऐसे में सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया टेस्ट और टी-20 के साथ वनडे में भी बादशाहत हासिल कर लेगी. अगर ऐसा हो जाता है, तो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बड़ा हौंसला मिलेगा. वहीं अगर भारत इस मुकाबले में हार जाता है, तो टीम इंडिया दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.