भारत जैसे मुल्क में क्रिकेट को लेकर दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए नेशनल टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों कां अंबार लगाया बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला. इसी लिस्ट में एक नाम सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डल जैक्सन का है.
37 साल के जैक्सन ने इसी मुद्दे पर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'अगर आपको मौका ही नहीं मिलेगा तो आप कहां से प्रभाव छोड़ेंगे? मैं कभी किसी के सिलेक्शन पर कमेंट नहीं कर सकता. मैं सिर्फ अपने बारे में पूछ सकता हूं कि मुझे क्यों नहीं चुना गया. हालांकि, मैं कभी भी सिलेक्टर को फोन करके ये नहीं पूछूंगा कि मुझे क्यों नहीं चुना गया.'
Asian Games 2023 के लिए Dhawan कर सकते हैं कप्तानी तो Laxman बन सकते हैं कोच
जैक्सन ने आगे कहा, 'जब मैं दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को देखता हूं तो प्रेरित होता हूं. मैं केकेआर में दिनेश के साथ था और मैंने उनका पूरा बदलाव देखा. वो मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं और मेरे करियर के जिस पड़ाव पर मैं हूं, वो मेरे लिए एक प्रेरणा हैं.'