भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का पत्नी आयशा से तलाक हो गया जिसके बाद उनका बेटा ज़ोरावर भी उनसे दूर हो गया है. धवन ने कुछ समय पहले अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था जिसके बाद धवन का दर्द सारी दुनिया ने देखा था.
'तेरे बिन…रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता', बेटे से दूरी सहन नहीं कर पा रहे हैं Shikhar Dhawan
धवन ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर वो पोस्ट इसलिए लिखा था कि शायद वो आगे जाकर इसे पढ़ेंगे. धवन ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक पॉडकास्ट पर उस इमोशनल पोस्ट के बारे में बोलते हुए कहा, 'मुझे दर्द नहीं हो रहा था. मैं तो बस अपने विचार व्यक्त कर रहा था. पांच महीने हो गए हैं, जब से मेरी उनसे बात हुई है, मैं सिर्फ भावनाएं व्यक्त कर रहा था. मैं एक भावुक व्यक्ति हूं और मैं बस उसे प्यार भेजने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि अगर मैं उसके बारे में सोचकर दुखी होऊंगा तो नकारात्मक ऊर्जा उसमें आ जाएगी.'