पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के हिस्सा लेने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच कोई भी सीरीज होना संभव नहीं है.
आजतक के साथ बातचीत करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, 'टूर्नामेंट आते रहते हैं और आप सरकार के स्टैंड से अवगत हैं. देखते हैं क्या होता है. यह एक बेहद जटिल इशू है. आप मुझे बात करेंगे, अगर मैं आपके सिर पर बंदूक रख दूं? अगर आपके पड़ोसी खुलेआम आतंकवाद को बढ़ावा देंगे और इसमें कोई मिस्ट्री नहीं है कि उसके लीडर्स कौन हैं और कैंप कहां पर हैं. हम यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि बॉर्डर के पार आतंकवाद नॉर्मल चीज है. आप मुझे एक और ऐसा उदाहरण दीजिए, जहां पड़ोसी मुल्क दूसरे के खिलाफ आतंकवाद को स्पॉन्सर कर रहा हो.'
जयशंकर ने आगे कहा, 'क्रिकेट पर आप हमारा स्टैंड जानते हैं. हम ऐसे देश को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे जिसका हक आतंकवाद को स्पॉन्सर करना हो. जब तक यह अमान्य नहीं होगा, तब तक चीजें ऐसी ही चलती रहेंगे. ऐसे में पाकिस्तान के ऊपर ग्लोबल प्रेशर होना चाहिए. दबाव तब तक नहीं आता है जब तक आतंक का शिकार हो रहा देश उसके लिए आवाज नहीं उठाता है. भारत ऐसे में खुद रास्ता दिखाएगा, क्योंकि हमारा खून बह रहा है.'
हाल ही में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच शब्दों की जंग देखने को मिली थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा बौखला गए थे और उन्होंने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा, तो पड़ोसी मुल्क 50 ओवर के विश्व कप का बायकॉट करेगा, जो भारत में होना है.