टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कब वापसी करेंगे? ये सवाल इस समय क्रिकेट के गलियारों में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में से एक है. इस बीच बुमराह ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अभ्यास मैच खेला जहां मुंबई टीम के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
कथित तौर पर इस मैच में बुमराह ने दो स्पेल में अपने 10 ओवर फेंके और सिर्फ 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए. बता दें कि बुमराह अपनी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी.
उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुमराह मैदान पर वापसी कर सकते हैं.