टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें तेज गेंदबाज को नैनीताल के पास एक कार दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को बचाते हुए देखा गया है.
शमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'वो बहुत भाग्यशाली है, भगवान ने उसे दूसरी जिंदगी दी. उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई. हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.'
बता दें कि शमी हाल ही में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 24 विकेट के साथ वर्ल्डकप में टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.