टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे फॉर्मेट में पिछले एक साल में लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. सिराज अब वनडे फॉर्मेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. सिराज के अब 729 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं.
28 साल के इस गेंदबाज ने पिछले साल फरवरी महीने में वनडे टीम में वापसी की और इसके बाद 20 मैचों में 37 विकेट झटक लिए. मंगलवार को उन्हें पूरे साल शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर में भी शामिल किया गया था.
सिराज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 9 विकेट झटके थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए.
टीम इंडिया में कब वापसी करेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट