बीसीसीआई सचिव जय शाह (Bcci Secretary Jay Shah) ने बताया है कि आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते में होगा और टू्र्नामेंट मई महीने के अंत तक चलेगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 15th Season) में इस बार आठ की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी.
शाह ने बताया कि टीमों के मालिक आईपीएल को भारत में करवाने के पक्ष में हैं और बीसीसीआई भी टूर्नामेंट को देश में कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर BCCI ने उठाया बड़ा कदम, कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव
हालांकि, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसआई प्लान बी पर भी काम कर रही है. शाह ने बताया कि 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2022 के वेन्यू को कन्फर्म कर दिया जाएगा.