Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी के गांजरी इलाके में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने वाले हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे शिलान्यास समारोह में कथित तौर पर पूर्व क्रिकेटर भी शामिल होंगे.
World Cup 2023: खास मेहमानों की लिस्ट में शामिल हुए Rajinikanth, Jay Shah ने दिया गोल्डन टिकट
बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसकी लागत लगभग ₹450 करोड़ होने का अनुमान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम के डिजाइन और ड्राइंग को अंतिम रूप दे दिया गया है.