भारत की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहां वह कोरिया ओपन जीतने के बाद बीडब्ल्यूएफ की नई रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सात्विक-चिराग ने इस लिस्ट में लिआंग वेई केंग और वांग चांग की चीन की जोड़ी की जगह ली.
खिताब से एक कदम दूर सात्विक-चिराग की जोड़ी, कोरिया ओपन के फाइनल में बनाई जगह
मौजूदा सीजन में कोरिया ओपन (सुपर 500), स्विस ओपन (सुपर 300) और इंडोनेशिया ओपन (सुपर 1000) खिताब जीतने वाली भारतीय जोड़ी के नाम अब 87,211 प्वॉइंट्स हैं. सात्विक और चिराग ने रविवार को साल का अपना चौथा फाइनल खेलते हुए फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशिया की टॉप जोड़ी पर 17-21 21-13 21-14 से जीत दर्ज की थी.
कॉमनवेल्थ गेम्स की विजेता भारतीय जोड़ी की यह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में लगातार 10वीं जीत थी. इसके अलावा कोरिया ओपन से जल्दी बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु महिला सिंगल्स में अपना 17वां स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं.