भारतीय शटलर एचएस प्रणय अब BWF वर्ल्ड टूर रैंकिंग में पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. 6 सितंबर को अपडेट की गई रैंकिंग में प्रणय टूर रैंकिंग में नंबर एक शटलर के रूप में उभरे. भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस मौके पर प्रणय को टैग करते हुए ट्वीट किया,"यह सिर्फ एक ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. चलते रहो!"
BWF वर्ल्ड टूर 2022 11 जनवरी को शुरू हुआ और 18 दिसंबर को समाप्त होगा. यह BWF बैडमिंटन वर्ल्ड टूर का पांचवा सीजन है. इस दौरे में 22 टूर्नामेंट शामिल हैं जिसका फाइनल दिसंबर में होगा. इनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट में अलग-अलग पुरस्कार राशि और रैंकिंग प्वाइंट्स दिए जाते हैं.
प्रणय ने 2022 की शुरुआत जनवरी में इंडिया ओपन में क्वार्टरफाइनल फिनिश के साथ की थी और अभी हाल में ही जापान ओपन में प्रणय क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी.