वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम करते हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए, जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दूसरे मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि बल्लेबाजों को आगे जाकर अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.
घरेलू क्रिकेट में छाए सरफराज खान ने कश्मीर में रचाई शादी, वायरल हो रही पत्रकार संग बातचीत
हार्दिक ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन नहीं था. विकेट गिर रहे थे और ट्रैक स्लो था. हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. 160 प्लस या 170 रन अच्छा स्कोर होता. बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.'
उन्होंने आगे कहा, 'निकोलस पूरन ने अच्छी बैटिंग की. उसकी वजह से मैच काफी हद तक उनके हाथों में चला गया. मौजूदा कॉम्बिनेशन के साथ हमें टॉप सात बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि गेंदबाज आपको मैच जिताएंगे. हमें यह भी सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन क्या है.'