भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. उनके बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक निकला, जिसकी वजह से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
बढ़ती उम्र के साथ और भी फिट होते जा रहे हैं MS Dhoni, वायरल वीडियो दे रहा है गवाही
रोहित के अलावा विराट कोहली भी ताजा रैंकिंग में 733 प्वॉइंट्स के साथ टॉप 10 में जगह बनाने के करीब हैं और 14वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 11 पायदान चढ़कर 63वें नंबर पर पहुंचे हैं.
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में 57 और 38 रन की पारियां खेली और अब उनके 466 प्वॉइंट्स हैं. इस समय बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन दूसरे और इंग्लैंड के जो रूट तीसरे नंबर पर हैं. गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत के रविंद्र जडेजा छठी जबकि आर अश्विन पहले की तरह नंबर वन गेंदबाज हैं.