West Indies vs India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान खास बात ये थी कि किशन के हाथ में एक खास बल्ला था जिसके विलो पर 'RP 17' लिखा हुआ था जो ऋषभ पंत को समर्पित था.
पंत जो दिसंबर 2022 में एक विनाशकारी कार दुर्घटना से उबर रहे हैं किशन ने अपनी पारी का क्रेडिट उन्हें ही दिया है. चौथे दिन के खेल के अंत के बाद किशन ने कहा, 'मैं इससे पहले एनसीए में था. पंत भी वहां थे. वो जानते हैं कि मैं कैसे खेलता हूं. हम एक-दूसरे को अंडर-19 के दिनों से जानते हैं. मैं ये भी चाहता था कि कोई मुझे सलाह दे और सौभाग्य से वो मुझे मेरे बल्ले की स्थिति के बारे में कुछ बताने के लिए वहां मौजूद थे. मैं उसके लिए शुक्रगुजार रहूंगा.'
ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बोले इशांत शर्मा, टूट सकता है करोड़ों भारतवासियों का दिल
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी भी 289 रनों की दरकार है.