टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, भयावह एक्सिडेंट के बाद ठीक होने की राह पर हैं. इस बीच ऋषभ पंत ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर एक कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पंत ने आनंद को जीवन का मंत्र बताया.
वायरल हो रहे वीडियो में पंत को कहते सुना जाता है, 'एक बार जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आप खेल से प्यार करना बंद कर देते हैं. इसका एक कारण ये है कि बहुत दबाव है, आप जीवन में उत्कृष्टता हासिल करना चाहते हैं और ये और वो करना चाहते हैं. लेकिन जो आवश्यक है वो ये हैं कि जीवन में हमें आनंद को मिस नहीं करना है.'
'बच्चे बच्चों के खिलाफ खेलते अच्छे लगते हैं', भारत की हार के बाद बोले सुनील गावस्कर
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद से से पंत क्रिकेट फील्ड से दूर हैं. पंत बेंगलुरु में NCA में सुधार की राह पर हैं लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उनकी वापसी की उम्मीद काफी कम है.