टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. सैमसन को केरल में एक स्थानीय टूर्नामेंट में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सैमसन को स्थानीय सेवन्स टूर्नामेंट में तिरुवनंतपुरम के लिए अपने ड्रिबलिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
दिलचस्प बात ये है कि सैमसन के पिता एक फुटबॉलर थे और दिल्ली पुलिस फुटबॉल टीम के लिए खेलते थे. दक्षिण में इस खूबसूरत खेल के प्रति जबरदस्त दीवानगी है और सैमसन भी इससे जुड़े हुए हैं.
IND vs SA: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए ऑलराउंडर Shardul Thakur
बता दें कि 29 साल के सैमसन ने हाल ही में अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था. सैमसन के 108 रन की मदद से टीम इंडिया ने पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का निर्णायक तीसरा वनडे मैच जीता था.