स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में मात दी. मंधाना और ऋचा ने कंगारू गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करते हुए जमकर छक्कों की बरसात की और भारी तदाद में आए फैन्स का खूब मनोरंजन किया.
188 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और शेफाली वर्मा ने 76 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दी. शेफाली 34 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन दूसरे छोर से मंधाना ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंदों में 79 रन कूटे. तेजी से रन बनाने के चक्कर में इसके बाद टीम इंडिया ने अपने विकेट गंवाए, पर ऋचा और देविका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को टाई करा दिया.
सुपर ओवर में मंधाना ने एकबार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सुपर ओवर में 21 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को एलिसा हेली ने चौके जड़कर बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन रेणुका सिंह ने कंगारू टीम को 16 रनों पर रोक दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की साल 2022 में चल रहे विजय रथ पर भी ब्रेक लगा दिया है. इससे पहले, तहिला मैक्ग्रा द्वारा खेली गई 70 और बेथ मूनी की 82 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड पर 187 रन लगाने में सफल रही.