भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 विश्व कप का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. पहले मैच में शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा. जिसको भारतीय टीम ने श्वेता सहरावत की 92 और शेफाली वर्मा द्वारा खेली गई 16 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी के बूते 21 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. इससे पहले गेंदबाजी में भी शेफाली वर्मा ने कमाल दिखाते हुए दो विकेट अपने नाम किए.