भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटा लिया है. शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम ने एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा.
Ravindra Jadeja का 22 गज की पिच पर धमाकेदार कमबैक, तमिलनाडु के बैटिंग ऑर्डर को किया तहस-नहस
भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को महज 107 रनों के स्कोर पर रोका. पारशवी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट झटके.
108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा का विकेट बेहद जल्द गंवा दिया. हालांकि, श्वेता सहरावत ने टूर्नामेंट की तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए भारत को 34 गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिला दी.