IND W vs ENG W T20 2023 : भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को टीम इंडिया 5 विकेट से जीतने में सफल रही. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने से भी रोक दिया. हालांकि, इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हालांकि, इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और टीम की पहली पारी 126 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हीथर नाइट ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली. जबकि भारत की तरफ से श्रेयंका पाटिल और सायका इशाक ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 19 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन बनाए.
IND vs PAK U19: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर दर्ज की जीत, Azan Awais ने खेली शतकीय पारी
बता दें कि सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी दिखाई दी थी. इंग्लैंड ने इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हराया था. जहां पहले मैच में टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 80 रनों पर ही समेट दिया था. हालांकि, टीम इंडिया ने इस तीसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड टीम से मिली इस हार का बदला ले लिया.