स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के जोरदार शतक और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से रौंदा. भारत से मिले 318 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे कैरेबियाई टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से स्नेह राणा ने तीन विकेट झटके, जबकि मेघना सिंह ने दो विकेट चटकाए.
IPL में फिर हुई Lasith Malinga की एंट्री, इस टीम की गेंदबाजी को धार देगा श्रीलंका का पूर्व गेंदबाज
वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी जोड़ी डॉटिन और मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकी. इससे पहले मंधाना की 123 और हरमनप्रीत कौर की 109 रनों की लाजवाब पारी के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे.
मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी जमाई, वो वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. विश्व कप में टीम इंडिया की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को पहले मैच में धूल चटाई थी, जबकि न्यूजीलैंड के हाथों टीम को हार झेलनी पड़ी थी.