Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बीते दिनों अपने व्यवहार के कारण काफी सुर्खियों में रही थीं. हरमनप्रीत बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में आउट दिए जाने के बाद अंपायर से भिड़ गई थीं. इसके अलावा उन्होंने मैच के बाद प्रजेंटेशन के वक्त भी अंपायरिंग पर गंभीर सवाल किए थे.
इस बवाल के बाद ICC ने हरमनप्रीत कौर को सजा भी सुनाई थी. हालांकि, हरमन को अपने व्यवहार को लेकर किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है. द क्रिकेट पेपर' से बातचीत के दौरान हरमन ने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे अपने द्वारा कही गई किसी बात पर अफ़सोस है क्योंकि एक प्लेयर के रूप में अंततः आप चाहते हैं कि मैदान पर सही चीजें हों.'
IND vs IRE: रिंकू सिंह ने किया कमाल, आयरलैंड की धरती पर खेली तूफानी पारी
हरमनप्रीत ने आगे कहा, 'एक प्लेयर के रूप में हमेशा आपके पास खुद को एक्सप्रेस करने और आप क्या महसूस करते हैं, वो कहने का अधिकार होता है. मैं नहीं सोचती कि मैंने किसी प्लेयर या किसी व्यक्ति को कुछ गलत कहा. मैंने सिर्फ़ वही कहा जो मैदान पर घटा. मुझे किसी चीज का अफ़सोस नहीं है.'