टीम इंडिया मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन की हार के साथ महिला टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. इसके साथ ही आईसीसी इवेंट्स में एक बार फिर महिला टीम को निराशा हाथ लगी है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब टीम जीत के मुहाने पर पहुंचने के बाद हारी है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी
यह क्रम 2017 से जारी है. तब टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी. उस समय टीम ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 28 रनों पर गंवा दिए थे और यह मैच 9 रनों से हार गई थी. इसके बाद 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में 99 रनों पर ही सिमट गई थी.
इसके अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हाथों से गोल्ड मेडल जीतने का मौका छिन गया. इस मैच में टीम 162 रनों का पीछा कर रही थी. टीम एक समय 118/2 के स्कोर के साथ आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट 34 रनों पर गंवा दिए और यह मैच हार गई.