भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर उपकरण के दुरुपयोग और मैच ऑफिशियल्स की सार्वजनिक आलोचना के आरोप में अपकमिंग एशियाई गेम्स के पहले 2 मैच से बैन हो सकती हैं. 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के टाई होने के बाद से हरमनप्रीत सुर्खियों में हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि हरमनप्रीत को नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट दिया गया था. जैसे ही ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया वैसे ही उनका गुस्सा देखते बनता था. गुस्से में उन्होंने अंपायर की ओर देखकर इशारा किया कि उनके बल्ले का किनारा लगा है इसके अलावा उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले स्टंप पर भी बल्ला मारा था.
अम्पायरिंग पर की गई टिप्पणी को लेकर बांग्लादेश की कप्तान Nigar Sultana ने Harmanpreet पर किया पलटवार
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अंपायरिंग स्तर की खुलकर आलोचना की थी वहीं व्यंग्यात्मक ढंग से उन्होंने अंपायरों को भी ट्रॉफी समारोह के लिए टीम में शामिल होने के लिए बुलाने के लिए कहा था. उनके अशिष्ट व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम के साथ ट्रॉफी सेलिब्रेशन छोड़कर चली गई थीं.