लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झूलन गोस्वामी को इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा किया. अपने 20 साल लंबे करियर के अंतिम मैच में चकदा एक्सप्रेस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और अंग्रेजों का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने में अहम किरदार निभाया.
भारतीय टीम से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हुई. रेणुका ठाकुर ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से पीटा और 23 साल बाद इंग्लिश धरती पर वनडे सीरीज को अपने नाम किया.
झूलन को आखिरी मुकाबले की शुरुआत से पहले सम्मानित किया गया और इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर तेज गेंदबाज से गले लगकर फूट-फूटकर रोईं. झूलन जब बल्लेबाजी करने उतरीं, तो इंग्लैंड टीम की खिलाड़ियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया जिसको देख अनुभवी गेंदबाज भावुक हो गईं.
इसके बाद गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरने पर भी झूलन को भारतीय टीम की ओर से भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फैन्स ने भी खड़े होकर दिग्गज गेंदबाज के लिए जमकर तालियां बजाईं. झूलन ने अपने 20 साल लंबे करियर में टेस्ट में 44, वनडे में 255 और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 56 विकेट चटकाए.