भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लिश काउंटी टीम केंट के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जैसा कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने आगामी सत्र के दौरान अपनी लाल गेंद के कौशल को सुधारने की सलाह दी थी.
जैसा कि भारतीय टीम आईपीएल सीज़न के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, अर्शदीप भी पूरे जून और जुलाई में केंट टीम के लिए पांच मैच खेलेंगे.
अर्शदीप ने केंट के लिए साइन किए जाने के बाद कहा,"मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया था कि यह एक महान इतिहास वाला क्लब है."
वह कंवर शमशेरे सिंह, राहुल द्रविड़ और नवदीप सैनी के बाद केंट के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
KL Rahul या KS Bharat? WTC फाइनल के लिए कौन है पूर्व हेड कोच Shastri की चॉइस