न्यूजीलैंड की धरती पर खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत से मिले 135 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल किया. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की तरफ से हीदर नाइट ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि सिवर ने 45 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में भारत की तरफ से मेघना सिंह ने तीन विकेट चटकाए. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम इंग्लिश गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष ने 33 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी हार है. वहीं, इंग्लैंड ने पहली जीत दर्ज की है.