कैरिबियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए अपने 10वें सीजन में एक नया फ़ॉर्मेट लेकर आई है. 60 गेंदों का ये फ़ॉर्मेट क्रिकेट में एक नया रोमांच लेकर आएगा. CPL ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये घोषणा की कि '6IXTY' के नाम से जाने जाने वाले इस लीग में 6 पुरुष टीमें और 3 महिला टीमें होंगी, जो नए नियमों के साथ 10 ओवरों के मैच वाला ये टूर्नामेंट खेलेंगी.
'6IXTY' के नियम
'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज Zaheer Abbas हुए ICU में भर्ती, बने कोविड का शिकार
सीपीएल के सीईओ पीट रसेल ने कहा कि उनका मकसद युवा पीढ़ी को लुभाना है. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ रोमांच और उत्साह पैदा करने की कोशिश है. इस फॉर्मेट के लिए क्रिस गेल को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. आयोजकों को उम्मीद है कि वो 3-3 महीनों पर इसका आयोजन कर पाएंगे. बता दें कि इसका पहला सीजन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक सेंट किट्स में खेला जाएगा.