अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगे बैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. आईसीसी ने 10 नवंबर, 2023 को श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी का मेंबर होने के नाते जिम्मेदारियों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया था. जिसके चलते इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप को दक्षिण अफ्रीका में मूव कर दिया गया, जबकि पहले ये श्रीलंका में खेला जाना था.
आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का गंभीर उल्लंघन कर रहा था, खासकर स्वायत्त रूप से काम करने और सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी में. नवंबर में श्रीलंका क्रिकेट को इसलिए निलंबित किया गया था। अब हमें लगता है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहा है, इसलिए निलंबन हटा लिया गया है.'
बता दें कि आईसीसी द्वारा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर हटाए गए इस बैन से एसएलसी को बड़ी राहत मिली है. इस फैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय इवेंट की मेजबानी कर सकेगा.
IND vs ENG: 'यह बताना मुश्किल है...,' टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान