इंजमाम-उल-हक ने भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान संकेत दिया है कि वह इस पद पर फिर से बहाल हो सकते है.
इंजमाम ने SAMAA TV से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों के बारे में पीसीबी को पारदर्शी जांच करने का अवसर देने के लिए पद से हट रहा हूं. अगर कमेटी मुझे दोषी नहीं पाती है, तो मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू करूंगा.'
बता दें कि इंजमाम पर टीम सेलेक्शन में भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच के लिए PCB ने पांच सदस्यीय समिति भी बनाई गई है.
इंजमाम के इस इस्तीफे ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी है. पाक टीम पहले ही वर्ल्ड कप में हार का चौका लगा चुकी है. इस बीच बाबर और जका अशरफ के बीच तकरार की खबर आ रही है और ऐसे में अब इंजमाम का इस्तीफा पीसीबी के लिए एक और बड़ी टेंशन बनकर उभरी है.