इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान टीम का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया है. पाक टीम के नए चीफ सिलेक्टर बनने के बाद इंजी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए एक सवाल का मजेदार ढंग से जवाब दिया है.
इंजमाम ने इस सवाल के जवाब में कि उनका रोल कितना चैलिंजग होगा कहा, 'हर पाकिस्तानी तीन चीज है. वो डॉक्टर भी है, एक वो मुफ्ती भी है और वो एक सिलेक्टर भी है. तो ये बड़ा मुश्किल जॉब है जैसे मैंने पिछली दफा 3.5 साल काम किया था ऐसा नहीं है कि मैंने कोई टीम बनाई हो और मेरी आलोचना ना हुई हो. तो ये मुश्किल चीज है.
IND vs WI : Hardik के विनिंग सिक्स ने फैंस को किया नाराज, जानें वजह
इंजमाम ने आगे कहा, 'तो ऐसा नहीं है कि इस जॉब में मेरा बहुत ज्यादा स्वागत होना है. मुझे पता है ये हार्ड जॉब है. क्रिकेट में सारों से मुश्किल जॉब है. लेकिन, मैं ये समझता हूं कि मैं इसमें डिलिवर कर सकता हूं. मैं इसमें थोड़ी सा एफर्ट कर सकता हूं. हम कोशिश करेंगे सारे की पहले से बेहतर काम कर सकें.'