आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की डेट फाइनल हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल के चैयरमैन बृजेश पटेल ने बताया है कि 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होगी.
गौरतलब है कि इस बार आठ की बजाय कुल 10 टीमें आईपीएल में खेलती हुई दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें इस साल शामिल हुई हैं. खबरों की मानें तो यह आीईपीएल का लास्ट मेगा ऑक्शन भी हो सकता है, क्योंकि सभी टीमें हर पांच साल बाद खिलाड़ियों को रिलीज करने के फेवर में नहीं हैं.