बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे. 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा और लीग स्टेज के मैच मुंबई और पुणे में होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने किया कन्फर्म
हालांकि, गांगुली ने बताया है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले कहां खेले जाएंगे इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है, जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगती हुई नजर आएगी.