श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. मलिंगा को सहयोगी स्टाफ के रूप में हेड कोच मार्क बाउचर और बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड का साथ मिलेगा.
World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए Hardik Pandya
मुंबई ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि उन्होंने पिछले तेज गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड से नाता तोड़ लिया है, जिसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम में मलिंगा की वापसी हो सकती है. बता दें कि मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के साथ लगभग 13 साल बिताए.
उन्होंने टीम की तरफ से 122 मैचों में 170 विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के रूप में 6 ट्रॉफी जीती, जिसमें 4 आईपीएल और 2 सीएलटी20 खिताब जीते. उन्होंने इस साल की शुरुआत में एमआई न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी के बॉलिंग कोच के रूप में भी काम किया था.