IPL 2023, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. हैदराबाद के लिए मंयक अग्रवाल सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 46 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा विव्रांत शर्मा के बल्ले से 69 रन निकले. मुंबई के लिए आकाश मधवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 18 ओवर में 12 गेंद शेष रहते रनचेज कर लिया.
मुंबई के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 47 गेंदों पर आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ा. कैमरून ग्रीन 47 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज मैच पर असर डालने में नाकाम रहा. कैमरून ग्रीन को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.